न्यूज वाणी ब्यूरो
रामपुर। शहर में धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी युवक सड़क पर पंजाबी सॉन्ग बजाते हुए अपनी कार को दौड़ा रहा था और टिकटॉक पर उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। युवक की कार को सीज कर दिया गया है।
रामपुर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को एक दिन का जनता कफ्र्यू का पूरे देश में एलान किया था। खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर यह जनता कफ्र्यू लगाया गया था। जिसमें जनता कफ्र्यू के साथ-साथ धारा 144 भी लागू थी। धारा 144 के उल्लंघन को लेकर एक युवक के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी युवक साजिद ने 22 मार्च को जनता कफ्र्यू वाले दिन अपनी कार में सवार होकर एक पंजाबी सॉन्ग बजाते हुए सड़कों पर वाहन को दौड़ा रहा था और उसका एक वीडियो बनाकर टिकटॉक पर वायरल कर दिया। इस वायरल टिकटॉक वीडियो को देखकर उप निरीक्षक राम लखन ने आरोपी साजिद के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने उसकी कार को सीज कर दिया है।
Prev Post