लॉक डाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे लोग

न्यूज वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार
आगरा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लॉक डाउन रखा। लेकिन ताजनगरी आगरा में लगातार लोग नियमों की अनदेखी करते आ रहे हैं। उनको यह तक नहीं पता कि जाने अनजाने में वे खुद व अपने परिवार और आसपास के लोगों के लिए कोरोना के संक्रमण के रूप में मौत की सौगात लेकर जा सकते हैं।
दो घंटे की छूट का हो रहा दुरुपयोग
आगरा में प्रशासन ने दो घंटे के लिए सुबह बाजारों में खरीदारी को छूट दे रखी है। जिससे इस दौरान जरूरतमंद दूध,दवा, आटा, खाद्य सामग्री, फल, सब्जी आदि को खरीद सकें। लेकिन देखा जा रहा है कि आवश्यक सेवाओं के लिए निकलने वालों से ज्यादा भीड़ बाइक से घूमने,व बेवजह पैदल चलने वालों से हो रही है। जिस कारण बाजारों में उचित दूरी (सोशल डिस्टेंस )कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है।
कैमिस्ट की दुकानों पर बनते भीड़ का हिस्सा
कैमिस्ट की दुकानों पर लाइन लगाकर दवा लेने का नियम है। लोगों से कहा जा रहा है कि वह उचित दूरी और लाइन लगाकर ही दवा लें लेकिन नियमों का न तो दुकानदार पालन करने को कह रहे हैं और न स्वयं लोग जागरूक हैं कि सटकर दवा लेने से वे संक्रमण का शिकार हो सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.