पुलिस कर्मियों ने राहगीरों को भेजा घर, अनावश्यक घूम रहे लोगों को बनाया मुर्गा

न्यूज वाणी ब्यूरो/चाँद मियाँ खान
ओयल/खीरी। महामारी नोवल कोरोना वायरस के चलते सम्पूर्ण देश में की गई तालाबन्दी के नियामों को सख्ती के साथ अनुपाल कराये जाने की दृष्टिगत थाना खीरी की रिपोर्टिंग पुलिस चैकी ओयल की टीम द्वारा समय-समय पर कस्बे सहित आसपास के गांवों में गस्त कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। वहीं अनावश्यक रुप से घूम रहे लोगों को सबक सिखाने के साथ दूरदराज से आने वाले राहगीरों की मदद भी की जाती है। इसी के चलते ओयल चैकी पुलिस टीम केे जवानों राहुल फोगार्ट, आंकुर तिवारी, मो0 असलम, आशीष प्रजापति व राजमन सहानी आदि के द्वारा नगर के सीतापुर-लखीमपुर मार्ग, बेहजम तिराहा, स्टेशन रोड़ सहित कस्बे के अन्दर भी गस्त की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने बीती शाम करीब 7ः00बजे लखीमपुर-सीतापुर राज्य मार्ग पर गस्त के दौरान लगभग 15 से 20 लोगों को लखीमपुर से पैदल सीतापुर की ओर जाते बेहजम तिराहा के पास देखा और उन्हें रोंक कर पूछातंाछ की। पूछतांछ में सभी मजदूरों ने बताया कि वह गणेश प्लाईबुड में काम करते हैं काम बन्द होने तथा लाॅकड़ाउन के चलते साधन न होने की वजह से पैदल ही अपने घरों को जा रहे हैं। जिस पर आरक्षी अंकुर तिवारी, आरक्षी मोहम्मद असलम आदि ने सभी को जागरुक करते हुए लखीमपुर खीरी से प्रेस की गाङी जो कि लखनऊ की ओर जा रही थी पर कुछ लोगों को तथा कुछ को ट्रक मे बैठा कर रवाना किया गया। इसके बाद सभी पुलिसकर्मी गस्त करते मो0 चमरौधा होते हुए स्टेशन रोड स्थित खुशहाली चैराहे पर पहुॅचे जहाॅ उन्हें अनावश्यक रुप से टहल रहे कई युवक दिखे। जिसमें से कुछ तो मौके की नजाकत केा समझते हुए वहां से भाग निकले तथा कुछ को पुलिस कर्मियों द्वारा पकड़ कर घूमने कारण पूछा गया जिसकी वह कोई ठोस वजह नहीं बता सके। लाॅकड़ाउन के नियम तोड़ने व अनावश्यक टहलने के चलते पुलिसकर्मियों ने उन्हें सबक सिखाते हुए मुर्गा बना दिया और आगे से अनावश्यक रुप से टहलते हुए पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही करने की भी हिदायत दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.