बिजली के तार टूटने से गन्ने की फसल जलकर राख

न्यूज वाणी ब्यूरो /चाँद मियाँ खान
सिंगाही/खीरी। बिजली के तारों के टूटने से निकली चिंगारी से गन्ने के खेत में आग लग गई। जिसमें किसानों की गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।
भेरौड़ा निवासी महाबली की कृषि भूमि मांझा घाट के पास है। जहां बिजली के तार टूटने से महाबली के गन्ने के खेतों में आग लग गई। कुछ ही देर में सूचना मिलते ही ग्रामीण और किसान पहुंच गए। तेज हवा के चलते आग लोगों के बुझाने पर भी तेजी से भड़कती नजर आई और कुछ ही देर में गन्ने की फसल जलाकर राख कर दी। लापरवाह बिजली विभाग किसानों का आरोप है कि क्षेत्र में बिजली के तार फसलों ही नहीं बल्कि जमीन को छूते नजर आ रहे हैं । लेकिन लापरवाह बिजली विभाग किसानों की इस समस्या को सुनने के लिए तैयार नहीं है। बिजली विभाग से लगातार। शिकायत करने के बाद भी ठीक कराए जाने के लिए विभाग तैयार नहीं है। हर साल गन्ने की फसल में आग लगने और भारी नुकसान का सिलसिला जारी है। उक्त आग को भी बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए किसान ने मुआवजे की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.