बाहर से आये युवकों ने सीएचसी में कराया सामान्य परीक्षण – सुबह से देर शाम तक लगी रही लंबी लाइनें – परीक्षण कराने के बाद युवक अपने घरों को गए
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग खासकर युवक वापस लौट रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अधिकांश गांव के लोग युवकों को निर्देश दे रहे हैं कि पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपना सामान्य परीक्षण कराएं। इसके बाद घर वापस आए इसी के चलते युवक सीधे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंच रहे हैं वहां पर सामान्य परीक्षण कराने के बाद अपने घरों को वापस जा रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा घोषित 21 दिनों के लॉक डाउन के चलते दिल्ली नोएडा आगरा महाराष्ट्र के अलावा गुजरात आदि में प्राइवेट नौकरी कर रहे हजारों की संख्या में लोग खासकर जिनमें नवयुवक हैं वापस अपने घरों को लौट रहे हैं कोरोनावायरस संक्रमण के चलते ग्रामीणों ने इन युवकों से मोबाइल द्वारा पहले से सूचित किया कि पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे वहां पर सामान्य परीक्षण कराए इसके बाद घरों को वापस आए इसी के चलते युवक सैकड़ों किलोमीटर पैदल या अन्य किसी साधन से चलकर सीधे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी पहुंच रहे हैं यहां पर सामान्य परीक्षण कराने के बाद घरों को वापस जा रहे हैं इस मामले में डॉ जय सिंह ने बताया कि जो लोग दूर-दराज से बाहर से आ रहे हैं उनका प्राथमिक रूप से यह परीक्षण किया जाता है कि उन्हें बुखार जुखाम या खांसी तो नहीं है यदि ऐसे कोई लक्षण है तो उन्हें फतेहपुर जिला अस्पताल के लिए निर्देशित किया जाता है लेकिन फिलहाल अभी ऐसे कोई मामले नहीं निकले हैं।