सुबह शाम दिखी हल्की चहल-पहल, दोपहर को छाया रहा सन्नाटा – लॉक डाउन का छठवां दिन – सुबह लोग सब्जी व किराना का सामान लेने के लिए निकले
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के कारण 21 दिन के लॉक डाउन के छठवें दिन सुबह हल्की-फुल्की चहल-पहल दिखी लोग सब्जी वाह किराना का सामान खरीदने के लिए निकले हालांकि पुलिस बराबर सतर्क रहें लोगों के आवागमन में रोक लगाती रही दोपहर तक पूरी तरह से सड़कों में सन्नाटा छा गया एक या दो लोग ही सड़कों पर नजर आ रहे थे कई मार्गों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा देर शाम को एक बार फिर लोग बेवजह घूमते दिखाई दिए हालांकि पुलिस बार-बार उन लोगों से घरों के अंदर जाने की अपील करती रहे लेकिन कुछ लोग कोरोनावायरस जैसे भया वा महामारी को नजरअंदाज कर रहे हैं और अपने स्वास्थ्य के साथ दूसरे के भी स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में चिंता का विषय बना हुआ है इसी समस्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का पूरे देश में लॉक डाउन किया है। ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोका जा सके लेकिन लोगों की लापरवाही के चलते लॉक डाउन शत प्रतिशत सफल नजर नहीं आ रहा है। नगर व क्षेत्र में लॉक डाउन के छठवें दिन सुबह 7.00 बजे से ही हल्की चप्पल दिखाई देने लगी थी लोक सब्जी खरीदने के लिए निकले कुछ किराना की दुकान जो खुली थी उनमें भी लोग खरीददारी करते नजर आए सबसे खराब बात यह देखने को मिल रही थी कि बार-बार मना करने के बावजूद भी दुकानदार के साथ-साथ ग्राहक भी सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं यही हाल रहा तो लॉक डाउन का प्रधानमंत्री का बड़ा फैसला पूरी तरह से सफल नहीं हो सकता है ऐसी स्थिति में कोरोनावायरस जैसे बजावा संक्रमण बढ़ सकता है नगर के ललौली चैराहा तहसील रोड कुंवरपुर रोड किराना गली सहित कई स्थानों पर सब्जी बिकते और किराना की दुकानें खुली नजर आई जो दुकानें खुली थी उनमें भी सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से उल्लंघन दिखाई दे रहा था। हालांकि पुलिस लगातार अपनी गाड़ियों से माइक द्वारा अनाउंस कर रहे थे कि बेवजह लोग सड़कों पर ना डालें अपने घरों के अंदर जाए ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण जल्द समाप्त हो और एक बार फिर सामान्य स्थिति बहाल हो सके वहीं दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा लोग अपने घरों में दुबक गए नगर के अधिकांश इलाकों में सन्नाटा देर शाम तक छाया रहा देर शाम के बाद एक बार फिर कुछ लोग सड़कों पर बेवजह टहलते निकले जिस पर पुलिस ने कढ़ाई करते हुए लोगों को वापस घर भेज दिया क्षेत्र में भी लाक ड़ाउन का पूरी तरह से पालन नहीं नजर आ रहा था उससे भी खराब बात यह दिखाई दे रही थी कि लोग सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से उल्लंघन करते नजर आ रहे थे लोगों को स्वयं इस बात के लिए सोचना होगा कि कोरोनावायरस जैसी भयावह महामारी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो फैसला लिया गया है उस फैसले में सहमति प्रकट करते हुए बेवजह सड़कों पर न निकले घरों में रहे ऐसा प्रयास करना चाहिए।