लॉक डाउन के चलते मां पंथेश्वरी देवी मंदिर में छाया रहा सन्नाटा – एक या दो श्रद्धालु ही दूर से पूजा अर्चना करते नजर आए – छठवें दिन मां दुर्गे के छठवें स्वरूप कात्यायनी देवी की होती पूजा

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। नवरात्र के क्षेत्र में दिन मां दुर्गा देवी के छठ में शुरू देवी कात्यायिनी की पूजा अर्चना की गई।लॉक डाउन के चलते मां देवी मंदिरों में सन्नाटा छाया रहा। तालाबंदी रही एक या दो श्रद्धालु दूर से ही पूजा करते नजर आए बताते हैं कि मां कात्यायनी देवी की पूजा आराधना से भौतिक और आध्यात्मिक मनोकामना पूरी होती है। नवरात्रि के छठवें दिन भी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉक डाउन होने के कारण देवी मंदिरों में ताले बंद रहे सन्नाटा पसरा रहा किसी किसी देवी मंदिर में एक या दो श्रद्धालु दूर से ही पूजा अर्चना करते नजर आए ऐतिहासिक खजुहा कस्बे के मां पांथेश्वरी देवी मंदिर में सामान्य तौर पर पूरे वर्ष श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है लोगों की मान्यता है कि मां देवी के दरबार में जो भी सच्चे मन से मनोकामना की जाती है अवश्य पूरी होती है वही नवरात्र में देवी मां के भक्तों की भारी भीड़ रहती थी लेकिन इस बार लॉक डाउन के चलते मां के दरबार में ताला बंद दिखाई दे रहा है पूरे परिसर में जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती थी भंडारा चलता रहता था वहीं इस समय पूरे परिसर में सन्नाटा छाया रहता है छठवें दिन भी मां के दरबार में पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा केवल एक या दो भक्त दूर से ही पूजा आराधना करते नजर आए ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा के छठ में स्वरूप का तानी देवी की जो भी पूजा आराधना करता है मां देवी उसकी आध्यात्मिक और भौतिक मनोकामना अवश्य पूरी करती है इसी प्रकार नगर और क्षेत्र के लगभग सभी देवी मंदिरों में ताले लटकते नजर आए और अधिकांश श्रद्धालुओं ने अपने घरों में ही मां की पूजा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.