न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। नगर पालिका परिषद बिंदकी के प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला और उनकी धर्मपत्नी उमा शुक्ला दोनों लोगों ने गरीबों को लंच पैकेट बांटे प्रधान लिपिक ने बताया कि इस दैवीय आपदा में सबको आने आना चाहिए और पात्र लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए अगर भूखा व्यक्ति अगर कोई हो उसे खाना मिल जाए। इससे बड़ा पुण्य कोई नहीं है। वहीं उनकी धर्म पत्नी उमा शुक्ला का कहना है कि भूखे व्यक्ति को पैसा ना देकर भोजन ग्रहण करा दें। समझो ईश्वर के दर्शन हो गए उन्होंने कहा कि वह मुझे को भोजन प्यासे को पानी देना हर सक्षम व्यक्ति का कर्तव्य इस दैवीय आपदा मैं सबको आगे आकर पात्र लोगों की मदद करनी चाहिए इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है।