न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। लोधीगंज के दुकानदार व चक्की संचालक ने पुलिस बल के साथ मिलकर बाहर से आने वाले लोगो को लंच पैकेट का वितरण किया। हरियाणा, गाजियाबाद व अन्य बड़े शहरों में मजदूरी पेशा करने वाले लोगों का लगातार आना जाना जारी है। साधन न मिलने पर लोग पैदल ही अपने परिवार व सामान के साथ यात्रा कर रहे है। इनकी संख्या बेहद अधिक है। हाईवे पर पैदल चलने वालों की भीड़ देखी जा रही है। भूखे प्यासे ही ऐसे लोग सफर कर रहे है। इनको राहत पहुचाये जाने के लिए लगातर पुलिस व समाजसेवी संगठन आगे आ रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को चक्की संचालक पप्पू लोधी लोधीगंज निवासी व लोधीगंज दुकानदारों की अगुवाई में लोधीगंज व लखनऊ बाईपास पहुँचे और पैदल आ रहे लोगो को खाद्य सामग्री वितरित कर कुछ लाभ पहुँचने का आहवान किया। पप्पू लोधी व विनोद पाल ने लोगो को सोशल डिस्टेन्स समेत कोरोना से बचने की अनेक सावधानियां भी बतायी। सभी ने इस पहल का स्वागत किया। इस मौके पर पप्पू लोधी, विनोद पाल निरंजन, संजय, रमन गुप्ता (आर के मोबाइल) सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।