सुरक्षा सतर्कता से ही हो सकता कोरोना से बचाव: वेद प्रकाश – गांव में किया गया सैनिटाइजर का छिड़काव, बांटे गए मास्क
न्यूज वाणी ब्यूरो
कौशांबी। देश इस समय एक गंभीर संकट से जूझ रहा है। ऐसे में जरूरी है कि देश का प्रत्येक नागरिक सतर्क रहते हुए नियमों का पालन करें। व्यक्ति से व्यक्ति एक मीटर की दूरी पर रहे और खाने से पूर्व हाथ धोए मुंह में मास्क लगाए। जिससे संक्रमण न हो और रोगियों की संख्या न बढ़े। यही कोरोना के खिलाफ हमारी जंग होगी। उक्त बातें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव वेद प्रकाश सत्यार्थी ने सिराथू विकास खध्ड के हाजीपुर पतौना गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव व मास्क बटवाते हुए गांव के लोगों को समझाई।
वेद सत्यार्थी ने लोगों को समझाते हुए बताया कि करोना की अभी कोई सटीक दवा नहीं बनी। ऐसे में सतर्कता व बचाव ही इसका सबसे सटीक इलाज है। उन्होंने बताया कि करोना हवा से नहीं फैलता, बल्कि यह व्यक्ति से व्यक्ति को फैलने वाला रोग है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए खुद को घर के अंदर रखें। जरूरी काम पर निकलने पर भी व्यक्ति से व्यक्ति की दो मीटर की दूरी हो और मास्क भी लगा हो जिससे रोग के कीटाणु न पहुंचे। यही नहीं चेहरे पर हाथ लगाने से पहले हाथ को धोया जाए और घर से निकल कर घर वापस पहुंचने पर व्यक्ति को साबुन से स्नान करना चाहिए। जिससे इस रोग के कीटाणु साबुन से संपर्क पाकर नष्ट हो जाएं। उन्होंने गांव के लोगों को समझाया कि इससे जहां हम अपने व अपने परिवार को सुरक्षित और निरोगी रख पाएंगे वहीं यह सच्ची देश सेवा भी होगी।