न्यूज वाणी ब्यूरो
खुदागंज। भट्टा स्वामी का पुत्र देता है पत्रकार होने की धमकी और कहता है कि कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। शासन-प्रशासन मीडिया के अधीन है। खुदागंज जैसा कि आप सभी लोग भलीभांति अवगत होंगे कि इन दिनों देश कोरोना जैसी महामारी के प्रकोप को झेल रहा है,जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने संबोधन में तीन तीन बार हाथ जोड़ते हुए कहा था कि सिर्फ 21 दिन अपने घरों में कैद हो जाओ और अपने घर की लक्ष्मण रेखा अर्थात गेट से बाहर निकलने की गलती कतई ना करेंध् जिससे हम कोरोना वायरस जैसी महामारी को रोकने में सफल हो पाएंगे अब हम आते है मुद्दे की बात पर जो कि खुदागंज के समीप के ही गांव ग्राम म्युना के गोल्ड ब्रिक फील्ड से जुड़ी हुई है जिसके मालिक समाजसेवी की भूमिका से विपरीत गरीब एवं असहाय तबके के लोगों से मजदूरी करा रहे हैं मजदूरी कराने का बीड़ा यदि शारीरक स्थिति से सक्षम लोग यदि स्वेच्छा से करते हैं तब तो कुछ हद तक ठीक है परंतु नाबालिक बच्चे अपने बचपन को वहां क्यों खेलने कूदने की उम्र में जाया कर रहे हैं। सूत्रो द्वारा जब वह फोटो पत्रकारों दो को सौपे गए है। फिर आक्रोश में आकर बौखलाए भट्टा स्वामी पुत्र मोहसिन ने कहा कि वह एक चैनल टीवी चैनल का पत्रकार है। जबकि विश्व भर में इस समय मीडिया जगत ही लोगों को घर बैठे दूर संचार, सोशल मीडिया एवं टीवी के माध्यम से पल-पल की जानकारी प्रदान कर रही है अब देखना ही है। श्रम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में क्या इनके लिए उचित दंडात्मक कार्य शैली अपनाई जाती है या नहीं।
Next Post