न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कोरोना वायरस कोविड-19 के नियंत्रण, रोकथाम आदि के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में बनाए गए कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जो शिकायतें आ रहीं हैं उनका तत्काल संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए निराकरण कराया जाए। इसमे किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि यदि जनपद में किसी व्यक्ति को विद्युत संबंधित यथा बिल, कनेक्शन अथवा बिजली कटौती आदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह कंट्रोल रूम के किसी भी नंबर पर सूचित करके अवगत करा सकता है। उसका तत्काल निराकरण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि करोना मेडिकल से संबंधित कंट्रोल रूम नंबर 05282-225491, खाद्य आपूर्ति से संबंधित 05282-222354, अन्य किसी भी प्रकार की शिकायतों ध्सामान्य शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम का नंबर 05282-222330 है। इन नंबरों पर संपर्क करके जनपद में किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह, सूचना अधिकारी रूपेश कुमार तथा कंट्रोल रूम के कर्मचारी मौजूद रहे।
Prev Post