न्यूज वाणी ब्यूरो
अफजलगढ़। पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के निर्देश पर कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस ने लाॅक डाउन के दौरान घर से बाहर निकलने पर 12 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की।
रविवार को पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के निर्देश पर कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे के नेतृत्व में नगर व क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर घर से बाहर घूमने निकले लोगों को कस्बा इंचार्ज रविन्द्र कुमार नैन व मैन कुमार,एसआई अरविंद भदौरिया ने 12 लोगों के विरुद्ध धारा 188 के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की। लाॅक डाउन के दौरान घर के बाहर घूमने निकले लोगों में नगर के आमिर, तारिख, इकबाल, जसवंत, शाहनवाज, फराज, मो.हम्मद, जुनैद, नसीम उल्लाह, शफीक अहमद, शरीफ अहमद तथा आरिफ निवासी कासमपुरगढ़ी आदि के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि कोई भी अगर लाॅक डाउन का पालन नहीं करेगा तो उसकी खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। नगर व क्षेत्र में कुछ लोग लाॅक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सभी लोगों से लाॅक डाउन के दौरान पालन करने की अपील की। अगर कोई भी कानून का उल्लंघन करेंगे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस मौके पर कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे के आलावा कस्बा इंचार्ज रविंद्र कुमार नैन व एसआई मैन कुमार, एसआई अरविंद भदौरिया, कांस्टेबल राजकुमार, राहुल चैधरी आदि उपस्थित रहे।
Next Post