बाहरी लोगों को गन्तव्य तक पहुंचा रही नगर पंचायत

न्यूज वाणी ब्यूरो
कुरारा/हमीरपुर। एक ओर जहां सारा विश्व कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है। वही नर सेवा नारायण सेवा के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए नगर पंचायत कुरारा द्वारा बाहरी प्रांतों से आने वाले मजदूरों की सेवा करते हुए उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। विगत पांच दिनों से यह क्रम जारी है। यहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहन आदि की व्यवस्था की जा रही है।
ज्ञात हो कि इस महामारी के दौर में नगर पंचायत कुरारा के अध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता अपनी पूरी टीम के साथ तन मन धन से सहयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनकी पहली प्राथमिकता पूरे नगर को स्वच्छ रखने हेतु कस्बे के विभिन्न स्थानों में से सेनेटाइज किया जा रहा है तथा बाहर से आने वाले लोगों को साधन द्वारा उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए साधन की व्यवस्था कराई जा रही है। वहीं कस्बा कुरारा में मानवता को जीवित रखनंे के लिए विभिन्न स्थानों पर समाजसेवियों द्वारा बाहर से आने वाले लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की जा रही है। जिससे आशीष पालीवाल एवं समाजसेवी पंकज राजावत सत्येंद्र अग्रवाल, मयंक त्रिपाठी, मिलन गुप्ता द्वारा जलपान आदि की व्यवस्था की जा रही है। नगर पंचायत द्वारा कस्बे के विभिन्न वार्डों में निराश्रित लोगों के लिए भोजन किट उनके घरों में भेजने की व्यवस्था की जा रही है। उनका मानना है कि कस्बे में किसी व्यक्ति को भोजन से मालूम नहीं होना चाहिए तथा घूम घूमकर कस्बे के लोगों का हाल-चाल जानकर उनकी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है। पूरे कस्बे में लॉक डाउन के दौरान जब लोग घरों में कैद हैं उन्हें सब्जी तथा अन्य राशन सामग्री लोगों के घर नहीं पहुंचाई जा रही है। इसके लिए दुकानदार चिन्हित किए गए हैं। जो लोगों के घरों तक सामग्री का वितरण कर रहे हैं। वहीं नर सेवा नारायण सेवा की तर्ज पर नगर पंचायत कुरारा द्वारा जनहित में कार्य किए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.