न्यूज वाणी ब्यूरो/चाँद मियाँ खान
सिंगाही/खीरी। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के कारण लाक डाउन लगा है लेकिन इस लाक डाउन में दिल्ली, मुबई, पंजाब में काम करने वाले मजदूर शहर छोड़ घर आये लेकिन इनके घर आने से आस पास व घर के लोगो की सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक गांव के प्राइमरी स्कूल में क्वारीटेंन कक्ष बनाया जा रहा है। जिसमें जनपद से बाहर से आये लोगो को लाक डाउन तक रोकने की व्यवस्था की जा रही है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंगाही खुर्द गांव में सोमवार को प्राइमरी स्कूल में बना क्वारीटेंन कक्ष में लगभग 20 लोग जो दिल्ली, दुबई, पंजाब, रुद्रपुर आदि जगहों से पलायन होकर आए उन्हें घर वालो व पुलिस की सहायता से स्कूल में लाया गया और थाना प्रभारी सन्दीप कुमार सिंह द्वारा बने कक्ष की निगरानी करते हुए इन लोगो को सोशल डिस्टेंस के साथ स्कूल में ठहरने की हिदायत दी। इस दौरान ग्राम प्रधान पति जसपाल सिंह, सचिव सर्वेश से भी कक्ष में सुविधाओं के लिये जानकारी ली।