लिटिल इण्टरनेशनल स्कूल ने सौंपी एक लाख की चेक

न्यूज वाणी ब्यूरो
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोविड-19 कोरोना वाइरस के व्यापक रूप से फैलने के बाद आमजन मानस से सहयोग की अपेक्षा की गयी है। इसके क्रम में एसएन रोड़ इस्लामगंज स्थित लिटिल इण्टरनेशनल स्कूल के निदेशक मोहम्मद चिरागुददीन एवं एक समाचार पत्र के विशेष कार्यकारी अधिकारी आगरा मण्डल हाजी रियाजुद्दीन द्वारा पीएम केयर्स के नाम एक लाख रूपये का चेक सौपते हुये कहा है कि समस्त देशवासियों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा किया गया लाॅक डाउन विशेष जरूरी कदम है। लेकिन अचानक लाॅक डाउन होने से समाज के अत्यंत गरीब, असहाय, निराश्रित मजदूरों की रोजी-रोटी का संकट खडा हो गया है। ऐसी विषम परिस्थितियों में देश का कोई भी गरीब असहाय मजदूर भूखा न रहें तथा इस छोटी सी मदद के रूप में एक बूंद हमारी भी शामिल हो जायें। इस अवसर पर उन्होने समस्त जनता से विनम्र आग्रह करते हुये कहा है कि संकट की इस घड़ी में लाॅकडाउन का सम्पूर्ण पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखे। ताकि उनका घर, परिवार, मोहल्ला तथा यह शहर व देश का हर नागरिक सुरक्षित रह सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.