न्यूज वाणी ब्यूरो
फिरोजाबाद। सोशल मीडिया लाॅक डाउन हेल्प टीम का प्रयास है कि लाॅक डाउन के इस वक्त में बिना किसी भीड़ भाड़ के उन लोगों तक मदद का प्रयास किया जाये जो वाकई इस मदद के हकदार हैं। निरंतर यह प्रयास जारी रहे इसलिए लाॅक डाउन हेल्प टीम की एक चेन बनी हुई है। हर दिन की जिम्मेदारी टीम का कोई न कोई सदस्य लेता है। परशुराम काॅलोनी निवासी मदन भारद्वाज ने आज जिला प्रशासन से अनुमति लेते हुये शहर के श्री राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर, रामनगर, चंदवार गेट, ककरऊ कोठी, टापा खुर्द, सैलई की पुलिया, सुहागनगर, लेबर कालोनी, पेमेश्वर गेट, अग्रवाल धर्मशाला, शिवाजी मार्ग, सुभाष तिराहा, क्लब चैराहा आदि स्थानों पर जाकर भोजन के करीब एक हजार से अधिक पैकेट वितरित किये। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार सदर सहित युवा समाजसेवी सौरभ लहरी, लल्ला शर्मा, बबलू प्रताप जादौन, रजनीश तिवारी, देव शर्मा, हरिओम रावत, राजकुमार राजपूत, प्रवीन शर्मा, विशाल शर्मा, अश्वनी सविता आदि ने भी अलग-अलग दूरी बनाकर भोजन के पैकिट बांटने में सहयोग किया। इस दौरान मदन भारद्वाज ने कहा कि ये सही है इस लाॅक डाउन के वक्त में हम सब कुछ ठीक नहीं कर सकते, लेकिन कोशिश करने में क्या हर्ज हैं, हमारी कोशिशों से न जाने कितने चेहरों की मुस्कान लौट आये। सभी को मदद का प्रयास जरूर करना चाहिये। उनके इस नेक कार्य पर लाॅक डाउन टीम के सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया और उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कोराना जैसी आपदा की घड़ी में सभी को कदम आगे बढ़ाना चाहिए। ताकि कोई भूखा न रहने पाए। वहीं भोजन के पैकिट के साथ पानी आदि की व्यवस्था भी की गई।