जिलाधिकारी ने भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का लिया जायजा – सदर विधायक सहित गणमान्य लोगों के साथ परिस्थितियांे पर किया विचार विमर्श

न्यूज वाणी ब्यूरो
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने आज नगर क्षेत्र का भ्रमण कर सम्पूर्ण भारत में 21 दिन का घोषित लॉक डाउन के दौरान साफ-सफाई व सैनिटाइजर एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए स्टेशन रोड पर एम जी एम शिक्षण संस्थान, कोटला रोड सहित शहर के प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान सड़क पर निकलने वाले व्यक्तियों से गहन पूछ-ताॅछ करते हुए अपील की है कि वह अपने-अपने घरों पर ही रहे। अनावश्यक रूप से घर के बाहर कदापि न निकले। लॉक डाउन का स्वयं अनुपालन करें एवं अपने पड़ोस के व्यक्तियों को भी समझाएं। निरीक्षण के दौरान वह एमजीएम शिक्षण संस्थान के प्रांगण मेें विधायक सदर मनीष असीजा, डा0 एसपीएस चैहान सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ वर्तमान परिस्थितियों पर विचार विमर्श किया। इस दौरान एम जी एम सिनियर सै0स्कूल, महात्मा गंाधी सेवा एवं शिक्षण संस्थान, महात्मा गंाधी इंग्लिश मीडियम जू0हा0स्कूल एवं डा0 एम सी अग्रवाल हास्पीटल एण्ड रिसर्च संेण्टर सहित शहर के दानदाताओं ने प्र्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में लाखों की धनराशि के चैक जिलाधिकारी को सौपें। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट में स्थापित जिला कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर अब तक आयी शिकायतों की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होने कंट्रोल रूम पर तैनात किये गये नोडल अधिकारियों को निर्देश दियें कि प्राप्त एक-एक शिकायत का पंजिका में अंकन कर सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारित करायेें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.