न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। लाक डाउन के सातवें दिन भी सोच फाउंडेशन’ ने पुलिस कर्मियो एवं अनुसूचित जन जाति की बस्ती में लंच पैकेट का वितरण करवाया। साथ ही लोगों को लाक डाउन का पूर्णतः पालन करते हुए घरों में रहने की सलाह दी गयी। पदाधिकारियों ने कहा कि घरों पर रहकर ही कोरोना जैसी महामारी से जान बचाई जा सकती है। लंच पैकेट पाकर गरीबों के जहां चेहरे खिल उठें वहीं इस पुण्यकार्य के लिए संस्था को दुआएं भी दीं।
सोच फाउंडेशन की जिला उपाध्यक्ष नीता गुप्ता ने बताया कि जो लोग जनता की सुरक्षा में तैनात रहते है। ऐसे में इन पुलिस कर्मियों का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है। संस्था ने इसी मकसद के साथ गरीबों के मध्य लंच पैकेट वितरित करने के बाद पुलिस कर्मियों को भी भोजन का पैकेट मुहैया कराया। उन्होने कहा कि फाउंडेशन का यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। इस मौके पर फाउंडेशन की मधू साहू, आलोक द्विवेदी, अफसर सिद्दीकी, पंकज गौतम, राहुल द्विवेदी, आशुतोष सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जिन्होने वितरण कार्यक्रम में भरपूर सहयोग दिया।