सुबह दिखी अधिक चहल-पहल, सोशल डिस्टेंस का दिखा उल्लंघन – कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु लॉक डाउन का सातवां दिन – पुलिस व नगर पालिका के लोग घरों में जाने के देते रहे निर्देश – सब्जी व किराना का सामान खरीदने की दिखती रही प्रतिस्पर्धा

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 21 दिनों के लॉक डाउन के सातवें दिन नगर व क्षेत्र में सुबह 7.00 बजे से अधिक चहल-पहल चालू हो गई। लोगों में सब्जी व किराना का सामान खरीदने के लिए प्रतिस्पर्धा जैसी नजर आई। लोग जल्दबाजी में सामान खरीदते नजर आए। ताकि घरों को जल्दी वापस हो जाएं। हालांकि पुलिस व नगर पालिका परिषद द्वारा गाड़ियों से बराबर एनाउंस किया जाता रहा कि सभी लोग घरों में रहे। सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके लेकिन इस बात का बहुत कम लोगों में असर दिखाई पड़ रहा था। हर व्यक्ति को जल्दी दिखाई दे रही थी कि वह बाजार से जल्द सामान खरीदे। कोराना वायरस का संक्रमण पूरे विश्व के साथ भारत देश में भी महामारी के रूप में फैला हुआ है। प्रतिदिन मरीजों एवं मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है हालांकि शासन प्रशासन व चिकित्सा विभाग के प्रयासों से तमाम ऐसे केस लगातार आ रहे हैं जो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इलाज होने पर नेगेटिव हुए हैं। निश्चित रूप से देश और समाज के लोगों को यह समाचार राहत देने वाला है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लॉक डाउन किया है। ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने ना पाए संक्रमण का एक चेन टूट जाए ताकि अभी तक जितने लोग प्रभावित हुए हैं। उनका जल्द इलाज किया जा सके। लेकिन तमाम लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करते नजर आते हैं। नगर के फाटक बाजार के आसपास सबसे अधिक सुबह 7 बजे से ही धीर दिखाई देने लगी थी। लोगों में सब्जी खरीदने तथा किराना का सामान खरीदने को लेकर प्रतिस्पर्धा दिखाई दे रही थी। लोग मोटरसाइकिल और साइकिल से तेज रफ्तार से दुकानों की तरफ जा रहे थे। कई किराने की दुकानदारों को और सब्जी के दुकानदारों को बिक्री के लिए कुछ घंटे के लिए लाइसेंस दिए गए हैं लेकिन कई दुकानदार ऐसे दिखाई पड़े। जो चोरी-छिपे सामान की बिक्री करते हैं। दुकान के सामने ही चाबी लिए खड़े रहते हैं। यदि कोई ग्राहक आता है तो दुकान खोलकर उसे समान देते हैं और फिर आसपास खड़े हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में लॉक डाउन प्रभावित हो रहा है और अनावश्यक भीड़ लगने के कारण सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से उल्लंघन नजर आता है यही हाल नगर के कुंवरपुर रोड स्थित सब्जी मंडी का है। वहां भी भीड़ लगती है। सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन दिखाई पड़ता है। जब भी पुलिस जाती है तो थोड़ी देर के लिए व्यवस्था होती है। इसके बाद उन्हें वही स्थित हो जाती है। इसके अलावा सुबह नगर के ललौली रोड ललौली चैराहा तहसील रोड गांधी चैराहा खजुआ चैराहा जैसे कई इलाकों में करीब सुबह तीन घंटे तक लोगों की भारी भीड़ दिखाई देती है। करीब 10 बजे के बाद धीरे-धीरे भीड़ कम कम होना शुरू हो जाती है। दोपहर को लगभग सन्नाटा जैसा हो जाता है और अधिकांश लोग अपने घरों के अंदर हो जाते हैं। यही स्थिति 5.00 बजे शाम के बाद होती है। जैसे ही मौसम थोड़ा ठंडा होता है लोग काम से कम बेवजह ज्यादा बाहर निकलते दिखाई देते हैं। तमाम ऐसे लोग भी पाए जाते हैं जो दवा का परिचय जेब में लेकर घूमते हैं। यदि पुलिस या अन्य कोई उनसे पूछताछ करता है तो दवा लेने का बहाना बनाते नजर आते हैं ऐसी स्थिति में वह दूसरे को धोखा नहीं देते बल्कि स्वयं अपने और अपने लोगों को धोखा देते हैं हालांकि नगर पालिका परिषद तथा पुलिस बराबर घूमती रहती है। सुबह और शाम बराबर स्थित को देखा जाता है। नगर पालिका परिषद के सफाई इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह स्वयं फाटक बाजार में गाड़ी के साथ घूमते नजर आए। वहीं पुलिस भी लगातार थोड़ी थोड़ी देर में घूमती नजर आए लोगों को घरों जाने के लिए कहते नजर आए लेकिन तमाम लोग बेपरवाह दिखाई पड़े और काम से कम बेवजह ज्यादा घूमते दिखाई दिए। ऐसी स्थिति में निश्चित रूप से उन लोगों को कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन करना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.