न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। देश के कई प्रांतों में अलग-अलग राज्यों से जाकर रोजगार की तलाश में गए लोग कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी के चलते काम बंद होने से भुखमरी की कगार में पंहुच गए हैं। नोबल करोना वायरस के चलते सभी जनपद की सीमाएं सील किए जाने से कामगार मजदूरों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं यूपी सरकार द्वारा कई प्रदेशों में काम कर रहे मजदूरों की मदद करने के लिए प्रबंध किए गए हैं लेकिन यूपी के सैकड़ों लोग व फतेहपुर जिले के रहने वाले राहुल पुत्र लालचन्द्र निवासी टेसाही खुर्द संदीप पुत्र सूरज बली निवासी रायपुर रगेहरा हथगाम, मानचंद्र पुत्र रामसुमेर निवासी रायचंद्रपुर रगेहरा हथगाम मनोज पुत्र राजेन्द्र जी निवासी मझिलगांव, कुलदीप पुत्र मेवालाल निवासी सिठौरा हथगाम, मुकेश पुत्र स्व०रामलाल निवासी टेसाही खुर्द आदि तमाम लोग फंसे हुए हैं जो गोवा के पोंडा जिला गोलबाग मुहल्ले में रहकर काम कर रहे थे। इस महामारी के चलते देश में लांक डाउन होने पर लाचार गरीब मजदूर फंस जाने के कारण भूंख प्यास से बिलबिला रहे है।ं साथ ही सरकार से घर वापसी के लिए गुहार लगा रहे हैं अभी तक गोवा सरकार से असहाय मजदूर शासन की नजरों से दूर होने से अभी तक कामगार लोगों को कोई मदद नहीं पहुंच पाई। मजदूरों ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई जा रही है।