वर्षभर की सफल मेहनत को देख नुरूल हुदा स्कूल के बच्चे खुशी से झूमे

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री नुरूल हुदा इंग्लिश मीडियम स्कूल मे वार्षिक परीक्षा फल वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 9 तक के बच्चों को परीक्षाफल वितरण करने के साथ मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे विद्यालय के निर्देशक अबूबक्र अनीस एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रबंधक मौलाना उमर शरीफ मजाहिरी ने शिरकत कर परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार, मेडल एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धान किया। उपस्थित छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि निर्देशक अबूबक्र अनीस ने कहा कि शिक्षा हमें विद्यवान ही नही बनाती बल्कि हमारे दिलों को जोड़कर उन्नति के नति नए आयाम स्थापित करती है। साथ कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां की शुरूआत एक साराहनीय पहल है जिसे पूरा करना हम सबका दायित्व है। बेटियों को शिक्षित करने से न केवल उनके परिवार का लाभ होता है बल्कि उससे पीढ़ियों दर पीढ़ियों को भी लाभान्वित किया जा सकता है। प्रबंधक मौलाना उमर शरीफ मजाहिरी ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान अपने छात्र छात्राओं को विश्व स्तर की शिक्षा दिलाये जाने के लिए कटिबद्ध है साथ ही विद्यालय की ओर से उनके बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिए उपयुक्त माहौल उपलब्ध करवाया जा रहा है। विद्यालय मे कम्प्यूटर शिक्षा एवं उन्नत लाइब्रेरी के माध्यम से बच्चे विश्व स्तर की जानकारी हासिल कर रहे हैं। इस मौके पर मो उमैर, मसर्रत अली डा0 शकील, हाफिज लाइक, सीपी पांडेय, पवन सिंह, शोभित, महेश, नसरीन निगार, शाहीन, पूनम, तंजीला, शिफा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.