यमुना नदी के 68 गांव मे विकास मंच निकालेगी जमुना यात्रा- विक्रम
फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री फतेहपुर विकास मंच यमुना नदी के तट पर बसे गांव एवं नदी के बीच एक सम्बन्ध कायम करने के उद्देश्य से छह दिवसीय जमुना यात्रा कर 68 गांव मे पहुंचकर सरकार की योजनाओं की हकीकत को परख कर समस्याओं को एकत्रित किया जायेगा। उक्त बातें सदर विधायक विक्रम सिंह ने अपने आवास मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। श्री सिंह ने कहा कि फतेहपुर विकास मंच द्वारा लगातार सामाजिक कार्य करके आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। गंगा नदियों के किनारे तमाम गांवों मे रात्रि विश्राम एवं यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक करने के बाद अब 7 अप्रैल से लगातार 6 दिनों तक यमुना नदी के तट पर बसे 68 गांव एवं नदी के बीच मे रहने वाले लोगों से एक सम्बन्ध कायम करने के लिए जमुना यात्रा निकालेगी जो गांव-गांव जाकर उनसे खाना मांगकर खायेगी और रात्रि विश्राम कर गांव के लोगों को सामूहिक विवाह के पात्र लाभार्थियों से संवाद, शौचमुक्त गांव स्थापित, बिजली पानी की उपलब्धता एवं दुरूपयोग से रोकने हेतु जागरूक महिलाओं की आर्थिक सामाजिक स्थित का ध्यान, स्वच्छता व शवदाह के प्रति एवं अपराधों की स्थिति की समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार करने के अलावा लोगों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी जिसमे उनके द्वारा विकास मंच के सभी सदस्यों का हर सम्भव मदद किया जायेगा। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष शोभा सिंह, प्रेमा सिंह राठौर, धनंजय द्विवेदी, डा0 देवेन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजदू रहे।