न्यूज वाणी ब्यूरो
कुरारा/हमीरपुर। बाहरी प्रांत से आने वाले लोगों को चिन्हित कर नगर पंचायत द्वारा उनके घरों में नोटिस चस्पा की जा रही है तथा बाहर से आए लोगों को घर में 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा जा रहा है। वही कस्बा वासियों से बाहर से आने वाले लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया जा रहा है। वही क्वॉरेंटाइन का पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
नगर पंचायत द्वारा कस्बा में 22 मार्च के बाद वापस घर आने वाले लोगों को चिन्हित किया गया है अब तक 146 लोग बाहर से आने वाले को चिन्हित किया जा चुका है। इनको नगर पंचायत द्वारा घर-घर जाकर कर्मचारियों द्वारा नोटिस चस्पा की जा रही है तथा घर में मौजूद 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा गया है। वहीं निर्देश का पालन ना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी वहीं कस्बा वासियों से बाहर से आने वाले लोगों के संपर्क में ना रहने व सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।