डी ए वी पब्लिक स्कूल ऊंचाहार पेश कर रहा है अनूठी मिसाल
न्यूज़ वाणी/ रायबरेली। डी ए वी पब्लिक स्कूल एन .टी .पी .सी .ऊंचाहार में सी. बी.एस. ई. एवम् डी ए वी प्रबंधन के आदेशों का अक्षरशः पालन हो रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन के बाद डी ए वी प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री पूनम सुरी ,क्षेत्रीय प्रबंधक श्री वी. सिंह एवम् क्षेत्रीय अधिकारी श्री एच. के .मोहंती के प्रयासों से लॉक डाउन की स्थिति में भी बच्चो की पढ़ाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र कुमार मिश्रा जी ने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाओं को विभिन्न तकनीकों की मदद लेकर संचालित किया जा रहा है जिसमें सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ बच्चों को घर पर रह कर ही विभिन्न ऑनलाइन पाठ्य सामग्रियों जिसमें ई पाठशाला, दीक्षा, ई लर्निंग ,ऑडियो वीडियो लेक्चर एवम् वॉट्सएप की मदद से अपनी समय सारिणी के अनुसार सुबह 9 बजे से लेकर 3:30 बजे तक संचालित की जा रही है। इस माध्यम से बच्चों की पाठयक्रम से संबंधित सभी शंकाओं का समाधान करने के साथ साथ ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों को कोरॉना से बचाव के उपायों पर भी समय समय पर जानकारी एवम् सुझाव दिए जा रहे हैं। प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने बताया कि वह: स्वयं इस ऑनलाइन टीचिंग देख रेख करते हैं। इन ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चे बहुत उत्सुकता से प्रतिभाग कर रहे हैं तथा अभिवावकों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।