समाजसेवी ने गरीबों को घर घर जाकर बांटे राशन के पैकेट – लोगों को दिया सोशल डिस्टेंस का संदेश

न्यूज वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार
आगरा। विश्व मे तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिये आम जनमानस की जीवन रक्षा को दृष्टिगत रखते हुए देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने देश मे 21 दिन लॉक डाउन की घोषणा करते हुए देशवासियों से 21 दिन के लिये अपने अपने घरों में रहने की अपील करते हुए लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी थी। जिसके बाद से काम काज बन्द होने से हर तबके का आदमी आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है। जिनमें भी रोजी रोटी का जुगाड़ करने के लिये सबसे अधिक समस्याओं का सामना मजदूर वर्ग को करना पड़ रहा है ।ऐसी मुसीबत के समय मे खेरागढ़ निवासीे भाजपा नेता समाजसेवी सुधीर गर्ग (गुड्डू) ने अपने क्षेत्र के गरीब मजदूरों को राहत सामग्री बांट मानवता को गौरवान्वित किया है। वही उन्होंने बताया कि हर गरीब परिवार के लिए एक माह के राशन की व्यवस्था की जा रही है अभी 6000 पैकिट तैयार कराए गए हैं आगे भी गरीब परिवार के लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की जाएगी कोई भी परिवार भूखा न रहेगा। बता दें कि आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र निवासी सुधीर गर्ग ( गुड्डू) भाजपा नेता एवं समाजसेवी के नेतृत्व में शुक्रवार को करीब 300 लोगों को आटे दाल सब्जी के पैकेट घर घर जाकर वितरित कराए गए। गर्ग ने लोगों को सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुये घर-घर जा कर लगभग 300 जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री बांटी। उन्होंने लोगों को घरों में रहने की सलाह देते हुए कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया। इस दौरान सुधीर गर्ग (गुड्डू),कृष्णा गर्ग,सीओ प्रदीप कुमार,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु सिकरवार, नवीन राजावत,मण्डल अध्यक्ष मोहन गोयल, माधव गर्ग,के के मित्तल,अजय जादोंन आदि सभी लोगो ने राहत सामग्री बांटने में सहयोग प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.