न्यूज वाणी ब्यूरो
रामनगर/उत्तराखंड। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान स्वयं सेवी संस्थाओं, गणमान्यों द्वारा गरीब, असहायों को पका भोजन वितरित किया जा रहा है। जिसमें सोशल डिस्नटैंसिंग (सामाजिक दूरी) का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। साथ ही अव्यवस्थायें भी हो रही है। उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं गणमान्यों से अपील की है कि वे गरीब, असहायों को पका भोजन वितरित ना कर कच्चा खाद्य पदार्थ जिला प्रशासन को उपलब्ध करायें ताकि गरीब, असहाय, जरूरतमंदों को समय आवश्यकतानुसार खाद्यान्न वितरित किया जा सके। बंसल ने कहा कि देखने में आ रहा है कि कई सामाजिक संस्थायें व गणमान्य लोग एक ही जगह अथवा एक ही मोहल्लों मे पकापकाया भोजन बार-बार वितरित किया जा रहा है, जिससे गर्मी के चलते भोजन से बीमारी होने का खतरा बढ रहा है। इसलिए जिन स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रशासन द्वारा पकापकाया भोजन वितरण हेतु पास जारी किये गये है वही संस्थायें गरीब असहाय लोगों को भोजन वितरित करेंगे। बिना प्रशासन द्वारा जारी पास के कोई भी संस्था अथवा व्यक्ति खाद्य पदार्थ वितरित करते हुये पाये जायेंगे तो उनके खिलाफ लॉकडाउन प्रतिबंध एवं आपदा अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसलिए उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की है कि जो गरीब जरूरतमंदों को खादय पदार्थ देना चाहते है वे पकापकाया भोजन की जगह कच्चा खादय पदार्थ प्रशासन को उपलब्ध करायें ताकि प्रशासन द्वारा जरूरतमंदो को खादय सामग्री वितरित कर सके।
Prev Post
समाजसेवी ने गरीबों को घर घर जाकर बांटे राशन के पैकेट – लोगों को दिया सोशल डिस्टेंस का संदेश
Next Post