न्यूज वाणी ब्यूरो
उन्नाव। एक तरफ जहां कोरोना वायरस को लेकर पुलिस व प्रशासन सख्त है वहीं लोग लॉक डाउन का पालन नहीं करते नजर आ रहे हैं। दूसरे जिलों से लोग वाहनों से लखनऊ-कानपुर हाइवे से गुजर रहे हैं। जिसको लेकर एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में जाजमऊ गंगापुल पर अभियान चलाया गया। इस दौरान कानपुर और लखनऊ की तरफ से लोग आने जाने वाले लोगों को पूछताछ की गई। इसके साथ ही ट्रकों की जांच भी की गई।
बता दें कि लॉक डाउन के समय में ट्रकों से बड़ी संख्या में लोग सफर तय कर रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस सख्ती बरती जा रही है। केवल आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को निकलने की अनुमति है, लेकिन लोग इन ट्रकों का सहारा लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचना चाहते हैं। जिसको लेकर पुलिस ने अभियान चलाते हुए सवारियों को ट्रकों से उतारा और उन्हें वापस भेज दिया गया। वहीं कुछ लोग जरूरी सेवाओं से जुड़े होने का दावा करते हुए पुलिस से बात करते भी नजर आए। हांलाकि पुलिसकर्मियों ने जांच के बाद ही लोगों को जाने दिया गया। वहीं लॉक डाउन के समय बाहर निकलें लोगों को फटकार भी लगाई गई। एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी को रोक दिया गया है, उन्होंने बताया कि जनपद की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं, लोगों से कहा गया है, जो जहां से आया है वहीं रहे।