न्यूज वाणी ब्यूरो
बरेली। नैतिक पार्टी के जिलाध्यक्ष लादेन मंसूरी बरेली ने मरकज निजामुद्दीन के बारे में नकारात्मक प्रचार और कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से जुड़े मुद्दे को धार्मिक रंग देने पर खेद व्यक्त किया।
लादेन मंसूरी नैतिक पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा की पूरी दुनिया विशेष रूप से भारत इस आपदा से निपट रहा है। ऐसे समय में हमें खुद को अधिक संवेदनशील और जिम्मेदार इंसान के रूप में पेश करना चाहिए और प्रभावित व्यक्ति चाहे वह किसी जाति या धर्म से जुड़ा हो उसके साथ खड़ा होना चाहिए। लादेन मंसूरी नैतिक पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि खेद का विषय है कि जब ऐसी स्थितियों के पीड़ित मरकज निजामुद्दीन से संबंधित पाए गए तो उन्हें कुछ मीडिया हाउस और कुछ गैर जिम्मेदार तत्वों ने धार्मिक अतिवाद से जोड़ने तथा एक विशेष कम्युनिटी पर इल्जाम धरने की कोशिश शुरू कर दी। लादेन मंसूरी ने कहा कि जो बातें मरकज से आ रही हैं उसकी रोशनी में किसी एक को दोष नहीं दिया जा सकता। पुलिस प्रशासन को भी समान रूप से जिम्मेदार करार दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में अचानक लाक डाउन किया गया। जिसकी वजह से जो जहां था वहीं पर रुक गया। ऐसे में वहां से लोगों को निकालने के लिए जिम्मेदार शासन प्रशासन की जिम्मेदारी थी उन्होंने सभी ऐसी विकट परिस्थितियों में किसी एक वर्ग विशेष को निशाना बनाने के बजाय कोरेना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की गुजारिश की।
Prev Post