ग्राम रोजगार सेवक के फरार हमलावरों की गिरफ्तार किये जाने की मांग

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री भिटौरा विकास खण्ड मे कार्यरत एवं रोजगार सेवक के हमलावरों को अब तक गिरफ्तार न किये जाने पर ग्राम रोजगार सेवक संघ ने जिलाधिकारी से मिलकर फरार चल रहे चारों आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने के साथ ही परिवार की जानमाल की सुरक्षा किये जाने की मांग किया। गुरूवा को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय मे घायल सुनील शुक्ला की पत्नी नेमलता के साथ ग्राम रोजगार सेवक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कुमार प्रशांत से मिलकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी किये जाने के साथ ही उनकी जानमाल की सुरक्षा किये जाने की गुहार लगाई। डीएम को दिये शिकायती पत्र मे अवगत कराया कि उनके पति भिटौरा विकास खण्ड के ग्राम केशवपुर मे ग्राम रोजगार सेवक पर कार्यरत है। 26 मार्च को हमलावरों द्वारा घर मे घुसकर सुनील कुमार के साथ मारपीट की गयी जिससे वह गंभीर हालत मे घायल हो गये। सूचना पर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया जिसमे 4 अभियुक्त अभी तक फरार हैं जो परिवार को जानमाल की धमकी दे रहे हैं। उन्हानें फरार अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी किये जाने व पीड़ित परिवार की सुरक्षा किये जाने की मांग किया। इस मौके पर आदित्य सिंह चैहान, राकेश देहाती, सरफराज अहमद, धीरज तिवारी, संजीव, वीरेन्द्र, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.