फतेहपुर-न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी, जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान घोषित लाक डाउन का जिले में अनुपालन कराया जा रहा है। उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध 113 मुकदमे दर्ज कर 117 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं वाहनों की चेकिंग में 1158 का चालान करते हुए 114 वाहनों को सीज भी किया गया है। उन्होने बताया कि 12 मार्च से पहले विदेश से आने वाले लोग अपनी सूचना निर्धारित नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध करा दें। यदि सूचना नही दी जाती और उनके कोरोना के लक्षण पाये गये और अन्य व्यक्ति संक्रमण का शिकार होते हैं तो उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि अन्य देशों से आने वाले 314 व्यक्तियों का प्रतिदिन पर्यवेक्षण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार अब तक कोई भी वायरस का संक्रमित नही मिला। विदेशों से आने वाले व्यक्तियों की लगातार निगरानी की जा रही है। इसके अलावा अन्य प्रान्तों एवं जनपदों से आये हुए व्यक्तियों को भी होम क्वारंटाईन में लगातार ब्लाक स्तरीय टीमें पर्यवेक्षण कर रही हैं। यह भी बताया गया कि अन्य प्रान्तों से आने वाले व्यक्तियों का चिकित्सीय परीक्षण नही कराया जाना है। बल्कि उन लोगों को लाक अवधि में 21 दिन तक खुद को घर में परिवार से अलग रहना है। यदि इन व्यक्तियों में कोरोना वायरस सम्बन्धी प्रारम्भिक लक्षण जैसे तेज बुखार, सूखी खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है तो उन व्यक्तियों को अपने नजदीकी अस्पतालों में जांच करवानी होगी। यदि चिकित्सक के परामर्श के मुताबिक ही संस्तुति व्यक्तियों का शैम्पल जांच हेतु लखनऊ भेजा जायेगा। बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थरियांव में 30 बेड का आईसोलेशन सेण्टर चिन्हित कर लिया गया है। इसके अलावा जिला अस्पताल में 10 बेड/3 कक्ष चिन्हित किये गये हैं। यह भी बताया गया कि जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम में कुल 290 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जो अन्य जनपदों से आये हुए व्यक्तियों से सम्बन्धित हैं। यह भी कहा गया कि यदि जिला स्तर पर किसी को दवा या अन्य दैनिक वस्तु उपलब्ध नही हो पा रही है तो वह जिला कन्ट्रोल रूम के नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। लोगों से अपील की गयी है कि सभी क्वारंटाईन की 21 दिन की अवधि में नियमित रूप से हैण्डवाॅश छीकतें एवं खांसते समय रूमाल से मुंह ढकना व ब्लीचिंग घोल से फर्श, दरवाजों आदि की नियमित सफाई जरूरी है। अपील की गयी कि लाक डाउन की अवधि में शारीरिक दूरी बनाये रखें।