शार्ट सर्किट से पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक – ग्रामीणों ने मिलकर बुझायी आग

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। बिजली के शॉर्ट सर्किट से पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने की घटना के बाद हड़कंप मचा रहा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ईसापुर गांव में हाई टेंशन लाइन मैं बिजली का शॉर्ट सर्किट हो जाने से इंसुलेटर जलकर गिर गया। जिससे गेहूं की पकी फसल में आग लग गई आग लगते ही हड़कंप मच गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका तब तक पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने की इस घटना में ईसापुर गांव की रहने वाले विभा भारतीय पत्नी जगतपाल की 2 बीघा सुमित्रा देवी पत्नी मातादीन की 2 बीघा तथा पड़ोसी गांव सैदपुर की रहने वाली छिपकली देवी पत्नी द्वारिका प्रसाद की 1 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी तहसील प्रशासन को दे दी गई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.