कोरोना संक्रमण के दौरान काम करने वाले सफाई कर्मचारी सम्मानित – सफाई कर्मचारियों का बढ़ाया गया मनोबल

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान भी सफाई का कार्य लगातार करने वाले सफाई कर्मचारियों को नगर पालिका परिषद के चेयरमैन ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जिस समय पूरे देश में महामारी चल रही है और सफाई कर्मचारी पहले की ही भांति लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे में उनको सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाने का काम अवश्य करना चाहिए।
रविवार को नगर पालिका परिषद के समीप नगर पालिका के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर ने कई सफाई कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानित करने का काम किया। सम्मानित होकर सफाई कर्मचारियों के चेहरे में मुस्कान दिखाई दी इस मौके पर नगर पालिका परिषद के सफाई इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह को भी चेयरमैन ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की नेता वीरेंद्र दुबे आदि लोग भी मौजूद रहे। चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर ने कहा कि निश्चित रूप से जिस प्रकार पूरे विश्व के साथ भारत देश में कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी चल रही है। ऐसी स्थिति में पूर्व की भांति सफाई कर्मचारी लगातार बेहतर ढंग से कर रहे ऐसे में निश्चित रूप से उन्हें सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाने का काम किया गया है और सभी लोगों को सफाई कर्मचारियों को उत्साहित करने का काम करना चाहिए। ताकि वह ऐसे संकट में भी प्रसन्न चित्त होकर काम कर सकें उनका आत्मविश्वास बढ़ सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.