फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री विजयीपुर विकास खण्ड के रानीपुर बहेरा गांव के प्रधान के ऊपर शौचालयों के निर्माण में की गयी धान्द्ली का आरोप गांव के एक व्यक्ति ने लगाया है और उसकी शिकायत भी जिलाधिकारी से की है। जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में रानीपुर बेहरा गांव निवासी अवधेश तिवारी ने बताया कि गांव में 130 शौचालय पात्रों को दिये गये है। जिसमें 110 शौचालयों का पैसा निकाला गया है। और मात्र सौ, शौचालयों का निर्माण कराया गया है। उसके बाद 100 शौचालयों का रूपया पुनः निकाला गया है। इसी के साथ-साथ राजवित्त तथा 14वें वित्त की धनराशि निकालकर प्रधान द्वारा अपने निजी प्रयोग में लायी गयी है। इसकी जांच कराई जाय। उधर स्कूल का पुराना जर्जर भवन को गिरा देने की भी शिकायत की गयी है। उक्त मामले में ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी पत्नी भोला यादव का कहना कि पहली किस्त में 80 शौचालय ही मिले है जिनको पूरी तरह से तेयार करा दिया गया है। राजवित्त निकाली गयी है। उस धनराशि को गांव के खडंजा, नाली, नाला सहित हैण्डपम्प मरम्मत आदि विकास में ही लगाया गया है। स्कूल के जर्जर भवन को गिरा देने पर उन्होंने कहा नीलामी की 65 सौ रूपये की धनराशि ग्राम पंचायत रानीपुर बहेरा के खते में जमा कर दी गयी है। धर गांव के ही छवि प्रकाश सिंह ने शौचालय का निर्माण न कराये जाने की भी शिकायत की है जिस पर ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी पत्नी भोला यादव ने कहा कि यह पात्र नहीं है। अगर अगली सूची में धनराशि आएगी तो शौचालय का निर्माण कराया जा सकता है।