सोच फाउंडेशन ने 70 परिवारों में किया राशन किट का वितरण – सामाजिक सहयोगिता में योगदान दीजिए, दूसरो के पथ प्रदर्शक बनिये- मधु साहू

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। देश में आपात की स्थिति को देखते हुए अनवरत आज लाकडाउन के चैदवे दिन भी सोच फाउंडेशन ने प्रशासन की मौजूदगी में व नियम कानून को संज्ञान में कर गढ़ीवा मुहल्ले के सत्तर (70) जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन किट का वितरण किया। जिसमें आटा, चावल, दाल, तेल, सब्जी मसाला, चायपत्ती, शक्कर, आलू, प्याज, साबुन समेत अन्य सब्जियाँ शामिल हैं। वितरण के दौरान सोशल डिस्टन्सिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया। जिला प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार संतराम पाल व जिला वितरक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग की उपस्थिति ने इसको सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।
सोंच फाऊंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मधु साहू ने बताया कि आज उन्होंने 70 परिवारों को चिन्हित कर उनकी सूची बनाकर उनमे एक हफ्ते का राशन किट का वितरण सोच फाउंडेशन द्वारा किया गया। साथ ही सोशल डिस्टेन्स के साथ कोरोना से बचाव के लिए अपील की। उन्होने कहा किघर में रहे सुरक्षित रहें। फाउंडेशन की उपाध्यक्ष नीता गुप्ता ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी सरकार व प्रशासन का सहयोग करे तभी इसमें विजय प्राप्त हो सकती है। सोच फाउंडेशन के और वो लोग जो लॉकडाउन का पालन कर रहे और अपने घर से रहकर सहयोग कर रहे है उन्हें भी नमन किया। इस कार्यक्रम की व्यवस्था सोच फाउंडेशन की टीम जिलाध्यक्ष मधु साहू, जिला उपाध्यक्ष नीता गुप्ता, अफसर सिद्दीकी, आलोक द्विवेदी, मोहित गुप्ता, निहारिका श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह, संजू सिंह ने संभाली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.