न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। पीलू तले से लेकर लाला बाजार तक लगने वाली साप्ताहिक मंडी को कोरोना जैसी महामारी के चलते लाक डाउन की अवधि तक बंद रखने का बाजार के मैनेजर ने मंगलवार को बाजार के अलग-अलग हिस्सों में पोस्टर चस्पा कर दिया है। उधर बाजार लगाने वाले दुकानदारों व ग्राहकों को पुलिस ने खदेड़ दिया। जिसके चलते दो बाजारों की तरह इस बार भी विक्रेताओं व ग्राहकों में भगदड़ मच गयी। पुलिस ने कई लोगों को कड़ाई का रूख अपनाते हुए सबक भी सिखाया।
बताते चलें कि शहर मुख्यालय पर पीलू तले से लेकर लाला बाजार तक शनिवार व मंगलवार को सब्जी के अलावा अनाज की मंडियां लगती हैं। इन मंडियों में आसपास के अलावा दूर-दराज के लोग जरूरत की चीजें खरीदने आते है। लाक डाउन की घोषणा के बाद दो बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने जहां दुकाने हटवा दी थीं। वहीं खरीददारों को भी सख्ती के साथ खदेड़ा था। लाला बाजार के मालिक को प्रशासन ने नोटिस जारी किया था। इस पर मैनेजर ने मंगलवार को कई स्थानों पर नोटिस चस्पा कर जानकारी दी है कि लाक डाउन की अवधि तक बाजार नही लगेगी।