महामारी में जरूरतमंदों की सहायता के लिए उठे हाथ

न्यूज वाणी ब्यूरो
अमौली/फतेहपुर- कोरोना महामारी के चलते देश मे लॉक डाउन चल रहा है, बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अभी आगे क्या होगा कुछ कहा नही जा सकता। महामारी की मार तो है ही, साथ ही गरीब आदमी काम न होने के कारण भूखे रहने के लिए मजबूर हो रहा है। ऐसे लोगो की सहायता के लिए सरकार के साथ स्वंय सेवी संस्थाए भी आगे बढ़ कर योगदान कर रही हैं। अमौली में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से प्रेरणा लेकर सुंदर कांड समिति ने भी इस पुनीत कार्य मे अपना योगदान प्रारम्भ किया है। संगठन के सदस्यों ने कस्बे में गरीब और जरूरतमन्दों को चिन्हित कर के उन्हे जीविका पालन के लिए खाद्यान देंने का कार्य शुरू किया। प्रथम दिवस कस्बे के लगभग पचास जरूरतमंद परिवारों को लॉक डाउन को देखते हुए लगभग एक पखवारे की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। जिसमे दाल, चावल, सब्जी, आटा, मसाले इत्यादि जरूरत की वस्तुएं दी गयी। इसी तरह और भी लोगो को चिन्हित करके भोजन सामग्री पहुचाई जाएगी। समिति के सदस्य अनिल ओमर ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि इस महामारी के दौर में कोई परिवार भूखा न रहे, हम उस तक जरूरी खाद्य सामग्री पहुचाते रहेंगे। वितरण में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और सुंदर कांड समिति से अजय ओमर, रोहित परमार, प्रकाश वीर आर्य, शशिकांत,रामदास ओमर, अमित दीक्षित, शिवदत्त, ज्ञानेंद्र प्रकाश , किशन दुबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.