न्यूज वाणी ब्यूरो/मुमताज मंसूरी
काशीपुर/उत्तराखंड। कोरोना के चलते अनेक सामाजिक कार्यकर्ता गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन तथा कच्चा राशन उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष मोहम्मद अरशद और उनके साथियों द्वारा कच्चे राशन के पैकेट बनाकर गरीब जरूरतमंदों को घर-घर भेजे जा रहे है। पूर्व छात्रसंघ संघ उपाध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने बताया कि उनकी टीम प्रतिदिन लगभग 40 कच्चा राशन के पैकेट जरूरतमंदों को मुहैया करा रहे हैं जिससे उनका मकसद ष्कोई ना रहे भूखाष् पूरा हो रहा है। साथ ही अरशद ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि वह कोरोना के चलते लागू हुए लॉक डाउन का पालन करें अपने घरों में रहे साफ सफाई का ध्यान रखें मास्क लगाकर रहे कोई भी सामान खरीदने जाते समय लोगों से दूरी बनाकर रखें प्रशासन के नियम और कानून का पालन करें। क्षेत्र में अगर कोई भूखा या कोई जरूरतमंद इनको दिखाई देता हैं तो इनकी टीम लोगों की मदद को पहुंच जाती हैं। मोहम्मद अरशद के साथ मो जुबेर, मो राजा, इकराम अहमद, अकरम मंसूरी, मोनू सिद्दीकी, रियासत सैफी, जामिन कस्सार, रहबर तथा फैजान आदि युवा सेवा कर रहे हैं।
Prev Post