मस्जिदों से धर्म गरुओं की अपील, घरों में रह कर मनाये शब-ए-बरात

न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। जनपद में मस्जिदों से लॉक डाउन का पालन करने और घरो से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हमीरपुर जिले के धर्म गुरु जो कल सबे बारात के त्यहार में घरो से न निकलने की अपील कर रहे है। आज सबेबरात में घरो से ना निकलने की अपील पुलिस भी घूम घूम कर कर रही है। पर अब धर्म गरुओ की अपील से लोग घरो के अंदर रहकर ही त्योहार मनाएंगे ऐसा माना जा रहा है।
जिले में शब ए बारात का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग रात भर समूह में अपने पुरखो की मजारों में जा कर धूप बत्ती जला कर फातेहा पढ़ते है। रात भर युवकों की भारी भीड़ मजारों, दरगाहों में जाती है। इस साल कल नौ अप्रैल को शब ए बारात का त्यहार है पर कोरोना की वजह से लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में अगर युवकों की भीड़ फातेहा पढ़ने के लिये निकल पड़ी तो काफी दिक्कत पैदा हो सकती है। इसी लिये पुलिस, प्रशासन के साथ मुस्लिम धर्म गुरु भी मस्जिदों से एलान कर लोगो को लॉक डाउन का पालन कर घरो में रहकर फातेहा पढ़ने की अपील कर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.