फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री सचिव के साथ हुयी मारपीट के मामले मे अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने से नाराज अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति ने चैथे दिन आवाज बुलंद करते हुए विरोध और तेज कर दिया।
हसवा विकास खण्ड मे तैनात सचिव के साथ हुयी मारपीट के मामले मे अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति के तत्वाधान मे शुक्रवार को चैथे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा जिसमे अन्य संगठनों के सामिल होने से प्रदर्शन को धार मिली है जिसमे रोजगार सेवक संघ, सफाई कर्मचारी संघ, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के शामिल हो जाने से विरोध और तेज हो गया। संगठनों के साथ आने से अब विरोध और तेज होता जा रहा है साथ ही विकास भवन के सभी कर्मचारी संगठनों के द्वारा कार्य बहिष्कार कर धरने मे आकर सहयोग दिया लेकिन अभियुक्त की गिरफ्तारी अभी तक नही हो पायी। संगठन नेताओं का कहना है कि अभियुक्तों को जिले स्तर पर कुछ राजनैनिक व्यक्तियों का संरक्षण प्राप्त है जिस कारण उसकी गिरफ्तारी नही की जा रही है। बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने पर आन्दोलन और उग्र होगा। इस मौके पर अतिरंजन सिंह, आदित्य चैहान, बाबूलाल, राममिलन, अजय बाजपेयी, विनीत सिंह, विष्णु वर्मा, अरविन्द अवस्थी आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।