न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक ने जनपद में आपदा के दौरान भ्रमण के लिए मांगी गयी अनुमति के जवाब में जिलाधिकारी द्वारा दी गयी उम्र के हवाले को दरकिनार करते हुए कहा कि डीएम साहब हौसलों के आगे उम्र बौनी हो जाती है।
जिलाधिकारी को भेजे गये पत्र में पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक ने कहा है कि कोरोना जैसी महामारी की आपदा में क्षेत्रवासियों के दुःख दर्द को बांटने के लिए उन्होने वाहन पास की अनुमति मांगी थी। जिसके जवाब में जिलाधिकारी ने बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए अपने निवास पर ही रहने की सलाह दी थी। डीएम की इस सलाह के बाद पुनः पत्र भेजकर जनसेवक ने कहा है कि हौसला व जज्बा कभी भी उम्र में आड़े नही आता है। यदि लम्बी उम्र वालों के हौसले बुलन्द हैं तो वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। जिलाधिकारी को लिखे गये पत्र में उन्होने लाक डाउन के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं पर जहां संतोष व्यक्त किया है। वहीं यह भी कहा है कि दिव्यांगों व कमजोर लोगों की और अधिक मदद करने की जरूरत है। जनसेवक ने कहा कि प्रशासन द्वारा अनुमति न दिये जाने से वह बेहद आहत हैं। क्योंकि वह हमेशा जिलेवासियों के सुख-दुःख में शरीक होते रहे हैं और आगे भी वह लोगों को अपने वाहन पर लगे लाउड़स्पीकर से आल्हा सुनाते रहेंगे।