जरूतमंदों को दो जून की रोटी मुहैया करा रहे दानवीर

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। कोरोना वायरस महामारी की जंग जीतने के लिए देश में जारी लाक डाउन के मध्य असहाय व निर्धन परिवारों के सामने जहां खाने के लाले पडे हुए हैं। वहीं जिले के तमाम दानवीर आपदा की इस घड़ी में लगातार आगे आकर ऐसे परिवारों को दो जून की रोटी मुहैया करा रहे हैं। कोई खाद्यान की किट दे रहा है तो कोई लंच के पैकेट बांटकर पुण्य कमा रहा है।
इसी क्रम में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी सोच फाउण्डेशन ने लगातार सोलहवें दिन गुरूवार को भी उधन्नापुर गांव में ग्यारह जरूरतमंद परिवारों को राशन की किट व लंच पैकेट का वितरण किया। फाउण्डेशन का कहना है कि इस तरह की मदद आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर फाउण्डेशन की अध्यक्ष मधू साहू, नीता गुप्ता, आलोक द्विवेदी, महेन्द्र सिंह, राहुल द्विवेदी, संजू सिंह, राजकुमार सहित तमाम लोग रहे। हांथों में राशन की किट व लंच पैकेट पाने वालों ने फाउंडेशन के पदाधिकारियों को ढेरों दुआएं दी। इसी प्रकार नारी स्मिता फाउंडेशन रोटी घर की संचालिका स्मिता सिंह के नेतृत्व में सदर अस्पताल में सीएमएस डॉक्टर प्रभाकर, आनंद बाजपेई सहित चिकित्सकों, नसोंर्, वार्ड बॉय, एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पुष्प वर्षा कर सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही स्वच्छता के दृष्टिगत हैंडवाश भी दिए गए। स्मिता सिंह ने उन्हें भगवान का दूसरा रूप का दर्जा देते हुए उनके कार्यों एवं देश प्रेम के भावों की प्रशंसा की। साथ ही शासन से अपनी चिकित्सा सेवा के दौरान मृत्यु हो जाने पर शहीद का दर्जा दिलाने की भी अपील की। इस मौके पर वीरेंद्र पांडेय, विवेक मिश्रा, किशन शुक्ल, अंकित सिंह चैहान, अंकित पांडेय, सजल शुक्ल भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.