सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए यूपी के इस वकील ने बेटे संग बनाया पेड़ पर घर

बीते दो हफ्ते से पूरा भारत लॉकडाउन है, इसकी वजह है कोरोना वायरस का संक्रमण जिससे बचने का एक ही उपाय बताया जा रहा है और वो है सामाजिक दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग।
जो लोग सख्ती से इसका पालन कर रहे हैं वह इसके फायदे समझने लगे हैं। ऐसे ही हापुड़ के एक शख्स सामने आए हैं जिन्होंने सामाजिक दूरी के फॉर्मूले को बेहद गंभीरता से लेते हुए अपने घर नहीं बल्कि एक पेड़ पर अपना आशियाना बना लिया है।

हापुड़ के वकील मुकुल त्यागी वही शख्स हैं जिन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक पेड़ पर घर बना लिया। उन्होंने इसे ‘ट्री हाउस’ की संज्ञा दी है। हालांकि यह पूरी तरह से ट्री हाउस तो नहीं है बल्कि मुकुल ने सूखी लकड़ियों फट्टों को पेड़ पर बांधकर एक प्लेटफॉर्म जैसा बनाया है, वह उसी पर रह रहे हैं।
ऐसे बना पेड़ पर आशियाना
मुकुल ने कहा कि जब से कोरोना वायरस देश में फैला है तब से इससे बचाव का एकमात्र रास्ता सोशल डिस्टेंसिग बताया जा रहा है। इस नियम को ध्यान में रखते हुए हमने एकांत में रहने का निश्चय किया। मैंने अपने बेटे की मदद से पेड़ को काटा और उसे फट्टों से जोड़ दिया।

मुकुल के बेटे ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि यह मेरे पापा का आइडिया था कि हम ट्री हाउस बनाएंगे। हमने इसके लिए सूखे पेड़ों का इस्तेमाल किया और पेड़ काटकर उसमें फट्टे बांधकर घर बनाया। यह बहुत गजब का अनुभव रहा। यहां रहकर ऐसा लगता है कि हम प्रकृति के करीब आ गए हैं और यहां वातावरण भी बहुत साफ है। मुझे जंगल में रहने का यह अनुभव बेहद मजेदार लग रहा है।

खाने के बारे में पूछने पर उसने कहा कि खाना घर से आता है। बात उत्तर प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की करें तो अब तक यहां 410 केस सामने आ चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.