युवा समाजसेवी मंच के द्वारा किया गया ग्रामीणों को मास्क वितरण!

युवा समाजसेवी मंच के द्वारा किया गया ग्रामीणों को मास्क वितरण!

न्यूज़ वाणी/ रायबरेली। डलमऊ गदागंज जैसा कि आप लोग जानते हैं कि इस समय लाक डाउन का माहौल चल रहा है और घर से निकलना मतलब जान जोखिम में डालना है वही युवा समाजसेवी मंच गदागंज रायबरेली के द्वारा लगातार लंच पैकेट फल राशन पानी आदि सामग्री और मास्क का वितरण लगातार किया जा रहा है युवा समाजसेवी मंच के अध्यक्ष इंतजार सिंह(पवन भाई)अपने कर्तव्यों को बखूबी निभा रहे है और अपने पूरे टीम के साथ क्षेत्र में निकालकर हर प्रकार की मदद करने में जुटे हैं श्री सिंह ने बताया कि इंसानियत के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हमारी जानकारी में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे और उनकी जरूरतों की सामान मुहैया कराई जाए श्री सिंह की पूरी टीम हर गांव में जा जा कर जानकारी लेती है और उन्हें सामान मुहैया कराती है जिसमें उनकी पूरी टीम पूरी तरह से उनके साथ लगी हुई है जिसमें युवा समाजसेवी मंच के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सविता, राजू मौर्य, एसबी मौर्य, सुनील सिंह, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, दीपू यादव, राहुल श्रीवास्तव, श्यामू, आदि लोग क्षेत्र में निकलकर हर संभव मदद करने की प्रयास कर रहे हैं श्री सिंह ने बताया कि हमारी पूरी टीम इसी तरह कार्य करती रहेगी हमें अपनी टीम पर गर्व है कि वह क्षेत्र में निकलकर लोगों की सेवा कर रही है और लोगों को लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है कि अपने घर में ही रहिए और सुरक्षित रहिए बिना किसी कार्य के फर्जी चौराहों पर ना निकले और खुद बच्चे और दूसरों को भी बचाएं और इस महामारी कोरोना को जड उखाड़ फेंके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.