प्रधान के देखरेख में छीछा व मेउना गांव में किया गया सैनिटाइजेशन —— घरों के बाहर तथा नालियों रास्तों में भी किया गया छिड़काव

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी फतेहपुर- कोरोना वायरस संक्रमण को दूर करने के लिए लगातार क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है इसी के चलते गांव में प्रधान के देखरेख में सैनिटाइजेशन का काम किया गया नालियों सड़कों तथा घरों के बाहर भी दवा का छिड़काव किया गया खजुहा ब्लॉक क्षेत्र के छीछा व मेउना गांव में ग्राम प्रधान प्रेम नारायण सिंह की देखरेख में सैनिटाइजेशन का काम कराया गया ताकि कोरोनावायरस संक्रमण को रोका जा सके दोनों गांव के नालियों में सड़कों में तथा घरों के बाहर भी दवा का छिड़काव किया गया इस मौके पर ग्राम प्रधान ने बताया कि लगातार गांव में सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है जिससे कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव किया जा सके उन्होंने कहा कि गांव में लाख डाउन का पालन किया जा रहा है अधिकांश लोग घरों में रहते हैं कुछ लोग गेहूं काटने के लिए खेतों में जाते हैं वहां भी सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हैं अपने चेहरे में मास्क लगाए रहते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.