कोरोना का संक्रमण मरीजों की संख्या पहुंची 89 तक? – जिले में मचा हड़कंप और पांच नये मामले सामने आने

न्यूज वाणी ब्यूरो /विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- ताजनगरी आगरा में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। शुक्रवार को आगरा में एक साथ कोरोना वायरस के पांच नये पॉजिटिव केस सामने आने से हड़कंप मचा हुआ हैं। बता दे कि सभी मरीज पुरुष हैं। इस वक्त आगरा में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 89 पहुंच चुकी है। गुरुवार तक ये संख्या 84 थी। लगातार बढ़ रहे संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। गौर करने वाली बात ये भी है कि आज आयी जांच रिपोर्ट में सभी पॉजिटिव केस जमातियो से जुड़े है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 89 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 80 मामले सक्रिय हैं। आठ लोग ठीक हो गए हैं, जबकि एक संक्रमित महिला की मौत हो चुकी है। शुक्रवार सुबह जिन पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनका सीधा संबंध तब्लीगी जमात से हैं। 89 संक्रमितों में से 48 जमाती हैं। सभी पहले से क्वारंटीन हैं।लेकिन पारस अस्पताल आगरा के लिए चुनौती बना हुआ है। बृहस्पतिवार को मिले 19 मामलों में से पारस अस्पताल के स्टाफ में से सात लोग संक्रमित हैं। ये सभी युवा हैं। पारस अस्पताल में ढोली खार की 65 वर्षीय महिला का किडनी की बीमारी का उपचार चला था। उन्हें मथुरा के नयति अस्पताल के लिए रेफर किया गया। वहां जाकर पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव है। इसके बाद यहां अस्पताल को सील किया गया। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने शहर के 22 इलाके पूरी तरह से सील कर दिए हैं। प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा हैं। गौर करने वाली बात ये कि यूपी में कोरोना मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। गुरुवार तक के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश भर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 410 हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 51 नए मरीज सामने आए हैं। जिनमें से 30 मरीज जमात से जुड़े हुए है, 410 में से 31 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, अब तक 8402 सैंपल भेजे गए जिनमें 94 की रिपोर्ट आना बाकी है, जिले वार अगर बात करें तो कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले आगरा में हैं आगरा में मरीजो की संख्या 89 पहुंच चुकी है।
-तीन कोरोना योद्धा भी संक्रमित
आगरा जिले में तीन कोरोना योद्धा भी संक्रमित हो चुके है इनमें दो डॉक्टर और एक वार्ड बाय है। डाक्टरों में से एक एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हैं और दूसरे सैंया स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक। वार्ड ब्वाय भी एसएन मेडिकल कॉलेज का है जिसकी ड्यूटी तीन दिन पहले ही आइसोलेशन वार्ड में लगी थी। संपर्क से संक्रमण के मामले भी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। मृतका के तीन परिजन भी संक्रमित मिले कमला नगर की 76 वर्षीय संक्रमित महिला की बुधवार को मौत हो जाने के बाद बृहस्पतिवार को आई रिपोर्ट में परिवार के तीन सदस्य संक्रमित मिले। इनमें नीदरलैंड से लौटा उनका पोता, सराफ का काम करने वाला बेटा और पुत्रवधू शामिल है। उधर, राजामंडी का एक ट्यूटर भी संक्रमण की चपेट में आ गया है।
-ये है आगरा में कोरोना संक्रमित मरीज- 89
-यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
3 मार्च जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, पुत्रवधू, नाती।
7 मार्च जूता कारोबारी की फैक्ट्री में मैनेजर।
8 मार्च जूता कारोबारी की फैक्ट्री में मैनेजर की पत्नी।
13 मार्च बेंगलुरू से अपने मायके रेलवे कॉलोनी आई युवती।
26 मार्च अमेरिका से लौटा डॉक्टर का बेटा।
27 मार्च लंदन से लौटी आटोमोबाइल कारोबारी की बेटी।
29 मार्च इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा।
1 अप्रैल कोरोना संक्रमित बेटे के डॉक्टर पिता।
3 अप्रैल सात जमाती और जीवनी मंडी क्षेत्र के दुबई से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि।
4 अप्रैल घटिया आजम खां निवासी युवक के साथ जमाती और उनके संपर्क आए लोगों सहित 25 में कोरोना की पुष्टि।
5 अप्रैल जीवनी मंडी क्षेत्र में दुबई से लौटे युवक की मां और भाई, जगदीशपुरा के चांदी कारीगर में कोरोना की पुष्टि।
6 अप्रैल, रकाबगंज क्षेत्र के हॉस्पिटल के दो टेक्नीशियन, दुबई से लौटा व्यापारी, जमाती सहित पांच में कोरोना की पुष्टि।
8 अप्रैल, दो नए मामलों में कोरोना की पुष्टि।
9 अप्रैल, 19 मामले में पुष्टि।
10 अप्रैल, पांच नए मामलों में पुष्टि, सभी जमाती।
10/04/2020 तक कुल- 89 में हो चुकी है कोरोना की पुष्टि, आठ हुए ठीक। एक की मौत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.