तीन दिन में लगभग 6 हजार लोगों की मौत, 24 घंटे में गई 1920 लोगों की जान

अमेरिका- एजेंसियां, कोरोना महामारी से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमित लोगों का आंकड़ा पांच लाख 220 हजार के पार पहुंच चुका है। कोरोना वायरस की वजह से बीते 24 घंटे में 1,920 पीड़ितो ने दम तोड़ दिया है। आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में अब तक कुल 20,602 कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है, जबकि 31 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना महामारी का केंद्र बने न्यूयॉर्क राज्य में ही एक लाख 70 हजार से ज्यादा मामले हैं। इस राज्य में अब तक 7,800 से ज्यादा पीड़ितों की जान जा चुकी है। जबकि पड़ोसी राज्य न्यूजर्सी में दो हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं और 54 हजार से अधिक संक्रमित हैं। ट्रंप ने कहा कि महामारी के केंद्र न्यूयॉर्क के अस्पतालों में भर्ती होने वाले नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है।
दूसरी तरफ कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित न्यूयॉर्क शहर में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या देखते हुए प्रशासन मुर्दाघरों में जगह खाली करने के लिए लावारिस शव तेजी से दफना रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क में लावारिस शवों को दफनाने की जगह हार्ट आईलैंड में हर गुरुवार को लावारिस शव दफनाए जाते थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने सब कुछ बदल दिया है।
मेरिका के बाद इटली, फ्रांस और स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। स्पेन में कोरोना महामारी की वजह से 16,606 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1,63,027 लोग संक्रमित हैं। इटली में 1,52,271 लोग वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में 13,851 लोग महामारी की वजह से मारे गए हैं, जबकि 1.30,730 लोग संक्रमित हैं।
वहीं, वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख आठ हजार हो गई है। जॉन्‍स हॉपकिन्‍स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस सेंटर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में अबतक 17,76,157 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 1,08,804 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में अबतक कुल 4,02,903 लोग ठीक हो चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.