न्यूज़ वाणी ब्यूरो
हमीरपुर- जनपद के कस्बा कुरारा में कृषि उत्पादन मंडी समिति के पीछे गेहूं की कटी फसल खेत में रखी होने पर दोपहर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिससे 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई वहीं दमकल दस्ते ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया लेखपाल तथा मंडी सचिव मौके पर मौजूद रहे कस्बा के कृषि उत्पादन मंडी समिति के पीछे राजा बाबू पांडे का खेत है इस खेत को वार्ड चार निवासी छोटेलाल पुत्र कल्लू बटाई पर लिए था खेत में गेहूं की फसल बो रखी थी तथा गेहूं की फसल की कटाई हो गई है दोपहर में 2:00 बजे के लगभग खेत में पड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिससे फसल धू-धू कर जलने लगी आसपास खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया तथा खेत मालिक व बटाईदार को आगजनी की सूचना दी दमकल दस्ता को भी सूचना दी दमकल ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया राजा बाबू पांडे ने बताया कि 2 बीघा खेत की गेहूं की फसल जल गई है मौके पर कस्बा लेखपाल रमेश सिंह तथा मंडी सचिव बृजेश कुमार निगम नाहर सिंह आदि मौके पर मौजूद रहे।