कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश में लाॅकडाउन तथा जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित कर समीक्षा की गयी
न्यूज़ वाणी ब्यूरो
रूद्रपुर- महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड महोदय की अध्यक्षता तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक, कूमायूॅ परिक्षेत्र, नैनीताल, जगत राम जोशी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उधम सिंह नगर, बरिन्दरजीत सिंह की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय के सभागार में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश में लाॅकडाउन तथा जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित कर समीक्षा की गयी। उक्त गोष्ठी में जनपद के सभी थाना प्रभारियों से स्वान कनेक्टिविटि द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से उनके द्वारा लाॅकडाउन में किये जा रहे कार्यो एवं उनको आ रही व्यवहारिक समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। लाॅकडाउन में जनसहभागिता के माध्यम से गरीब, असहाय व बेसहारा परिवारो को राशन किट व भोजन की व्यवस्था की गयी, सामाजिक दूरी के साथ कानून व्यवस्था को पालन कराये जाने में 1996 सारथी मित्रो का सहयोग लिया गया, जिससे इस कड़ी चुनौती को सुगमता से पूर्ण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जनपद में सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालो व्यक्तियो के चालान प्रक्रिया की प्रशंसा की गयी तथा कोरोना से बचाव किये जाने हेतु जनपद में निर्मित 3242 पी0पी0ई0 किट को उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदो को भेजा गया। मा0 सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में जनपद के धार्मिक स्थानो से ध्वनि प्रदूषण करने वाले यन्त्रो को शान्तिपूर्वक हटाया गया। जनपद में लाॅकडाउन के दौरान जनपद पुलिस द्वारा किये गये कार्यो को प्रजेन्टेशन के माध्यम से दर्शाया गया, जिसकी महोदय द्वारा प्रशंसा करते हुये जनपद द्वारा लिये गये महत्वूर्ण सुझाावो को अन्य जनपदो में भी लागू कराये जाने की बात कही। जनपद पुलिस द्वारा पूर्व में पकड़ी गयी जमातो के कार्यो की सरहाना करते हुये 20,000/-रू के पुरूष्कार से टीम को पुरूष्कृत किया गया तथा लाकडाउन अवधि में जनपदीय पुलिस द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यो के लिये निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई, श्री विजय प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रूद्रपुर, श्री कैलाश भट्ट, थाना प्रभारी पुलभट्टा, श्री विनोद जोशी को प्रशस्ति पत्र देकर पुरूष्कृत किया गया। इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर, उधम सिंह नगर, देवेन्द्र पींचा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, उधम सिंह नगर, प्रमोद कुमार, उपसेनानायक, आई0आर0बी0 प्रथम, रामनगर, ड़ा0 जगदीश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर, अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी सितारगंज, श सुरजीत कुमार, सी0एफ0ओ0, वंशबहाुदर यादव, निरीक्षक एल0आई0यू0 विजय प्रसाद तथा थाना प्रभारी रूद्रपुर/पुलभट्टा/पन्तनगर/ट्रा0कैम्प के अतिरिक्त वाचक, आशुलिपिक मौजूद थे।