फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफ़री रविवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष मे ऐच्छिक व्यूरो का आयोजन किया गया जिसमे सदस्यों ने पति-पत्नी के बीच विवादों को सुलझाने का प्रयास कर उन्हें साथ रहने के लिए राजी करते हुए अन्य मामालों के सुलह समझौता हेतु अगली तारीख दी गयी।
पुलिस अधीक्षक राहुल राज के निर्देशानुसार ऐच्छिक व्यूरो का आयोजन किया गया जिसमे 40 प्रार्थनापत्रों मे 2 दम्पत्तियों को सुलह समझौता कराकर उन्हें साथ-साथ रहने के लिए मनाया गया जबकि 8 प्रार्थना पत्र के वादी व प्रतिवादियों के न आने के कारण शिकायती पत्र को निरस्त कर दिया गया और शेष 30 शिकायतों पर आपसी सहमति न बन पाने के कारण अगली तारीख देकर उन्हें उपस्थित होने के लिए कहा गया। इस मौके पर प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ निरीक्षक सुभाष सिंह, महिला थाना उपनिरीक्षक मीनाक्षी पाण्डेय, आरक्षी पूनम यादव, सदस्य मो0 जावेद, कल्पना शुक्ला, ऋषिराज त्रिपाठी, ललिता रस्तोगी, अशोक कुमार मौजूद रहे।